Apple ने करीब दो महीने के इंतजार के बाद आखिरकार iOS 15.4 का अपडेट जारी कर दिया है। iOS 15.4 की टेस्टिंग पिछले दो महीने से बीटा वर्जन पर हो रही थी। iOS 15.4 के अपडेट के बाद आप मास्क पहने रहने पर भी अपने आईफोन को अनलॉक कर सकेंगे। महामारी की शुरुआत से ही आईफोन यूजर्स को मास्क के कारण आईफोन को अनलॉक करने में काफी परेशानी हो रही थी। नए अपडेट को लेकर एपल ने सपोर्ट पेज पर भी जानकारी दी है जिसमें फेस मास्क के साथ फेस आईडी इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताया गया है।