आंदोलन की चेतावनी के बाद पटरी पर 6 ट्रेनें:CM ने रेलमंत्री से की थी बात; 36 ट्रेनें अभी भी कैंसिल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से रद्द की गई तीन जोड़ी ट्रेनों को फिर से बहाल कर दिया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस और सिकंदराबाद एक्सप्रेस शामिल हैं। हालांकि अभी भी 36 ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों की समस्याएं कम नहीं हुई हैं। ट्रेनों को बहाल करने और यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी कुमार से बात की थी। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने ट्रेनें बहाल नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक ने 23 अप्रैल आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल से एक माह के लिए बंद कर दिया है। इससे पहले भी फरवरी में रेलवे ने रेल सुविधाओं के विस्तार सहित अलग​​-अलग कारणों 20 ट्रेनों को अप्रैल और मई तक रद्द कर किया है, जिसमें से कई ट्रेनें अभी तक शुरू नहीं की गई हैं। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जताई थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव द्वारा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत जारी रखने के लिए कहा था।

रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों को बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है

  • whatsapp

Related news

Related news