ओडिशा के सांई ट्रस्ट के नाम पर छत्तीसगढ़ में ठगी:नौकरी लगवाने का लालच देकर ऐठें 10 लाख, मगर नहीं लगी जॉब; अब 5 गिरफ्तार

मुंगेली जिले में कुछ लोगों ने ओडिशा के नामी ट्रस्ट के नाम पर लोगों को ठग लिया। ये यहां पर एक ऑफिस खोलकर बैठे थे। लोगों से वादा करते थे कि हम आपकी नौकरी जरूर लगवा देंगे, लेकिन इसके लिए कुछ पैसे लगेंगे। इस तरह इन्होंने यहां कई लोगों से 10 लाख रुपए ठग लिए। फिर भी किसी की नौकरी नहीं लगी। अब जब मामले में एक पीड़िता ने शिकायत की तो 5 गिरफ्तार किए गए हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

इस ठगी का राज तब खुला जब इस संबंध में पीड़िता प्रतिमा पात्र ने मामले की शिकायत की। प्रतिमा ने बताया कि कुछ समय पहले सांई ट्रेस्ट के भरत चौहान, राहुल चौहान, दिलीप सोनवानी, रोहित चौहान, भरत कुमार पटेल और राम कुमार गंधर्व से उसकी मुलाकात हुई थी। उसने बताया कि राम कुमार ही इस ट्रस्ट का संचालन करता था।

प्रतिमा ने अपनी शिकायत में कहा कि राम कुमार ने उसे वादा किया था कि ग्राम पंचायत सहायिका के पद पर उसकी नौकरी लगवा देगा। इसके बदले राम कुमार ने उससे 90 हजार लिए। मगर काफी दिन बीत जाने के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी। ऐसे में उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है।

  • whatsapp

Related news

Related news