चंडीगढ़ पंजाब कांंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजाेत सिंह सिद्धू को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से नजदीकी दिखाना और उनको लेकर ट्विट करना भारी पड़ सकता है। पंजाब कांंग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी द्वारा सिद्धू के खिलाफ कांग्रेस अनुशासन कमेटी को शिकायत भेजने की खबर है। इससे सिद्धू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशाेर को लेकर एक के बाद एक ट्वीट कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने कांग्रेस की अनुशासनात्मक कमेटी को नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ शिकायत भेजकर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। हरीश चौधरी ने कमेटी से सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
बताया जाता है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने सोनिया गांधी और कांग्रेस अनुशासनात्मक कमेटी को पत्र लिख कर सिद्धू पर कार्रवाई करने की मांग की है। हरीश चौधरी ने यह पत्र 23 अप्रैल को लिखा है। सूत्रों का कहना है हरीश चौधरी ने यह पत्र कांग्रेस के नए प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की सिफारिश पर लिखा है। वड़िंग ने हरीश चौधरी से शिकायत की थी।
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद भी अपने तरीके से सक्रिय हैं। वह पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के साथ कार्यक्रम कर रहे हैं। इस बीच प्रशांत किशाेर के कांग्रेस में शामिल होने से इन्कार करने के बाद भी सिद्धू उनके साथ नजदीकी बढ़ाने में जुटे दिखाई दे रहे हैं।
ऐसे में पंजाब की राजनीति में इस बात की चर्चा गर्म हो गई है कि प्रशांत किशोर ने भले ही कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस को झटका दिया हो, लेकिन पंजाब में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू उनके साथ नजदीकियां बढ़ाने में जुटे हैं। प्रशांत किशोर ने जिस दिन कांग्रेस में शामिल न होने के फैसले के साथ पार्टी को नसीहत दी थी। ठीक उसी दिन नवजोत सिंह सिद्धू ने उनके साथ अपनी फोटो शेयर की थी।