काम की तलाश में निकले थे 2 भाई, तेज रफ्तार छोटा हाथी की टक्कर से 1 की मौत

कोरबा। उरगा के हाटी सड़क मार्ग पर हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को कोरबा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में दुर्घटना को अंजाम देने वाले छोटा हाथी के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. आगे की जांच पड़ताल कर रही है

जानकारी के मुताबिक करतला थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. सलिहाभाटा गांव में रहने वाले दो युवक कामकाज की तलाश के लिए सुबह बाइक पर सवार होकर निकले थे, लेकिन मुख्य मार्ग पर इन्हें छोटा हाथी ने टक्कर मार दी.

हादसे की जानकारी यहां से आवाजाही करने वाले लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए मृतक और घायल को कोरबा भेजा गया. चिरंजीलाल ने बताया कि हादसे में मोतीराम की मौत हुई है, जबकि शिव सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है.

बताया गया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले वहां चालक को भी इस घटना में चोटें आई हैं. पुलिस इस मामले में मर्ग कायम करने के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है. डॉक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर मृत युवक के शव का परीक्षण किया गया, जबकि पीड़ित युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

  • whatsapp

Related news

Related news