कोरबा की स्टील फैक्ट्री में भीषण आग:दीवारों में दरारें आईं, छज्जा भी टूट कर गिरा; 3 दमकलों ने 4 घंटे में पाया काबू

कोरबा में गुरुवार देर रात एक स्टील फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री की दीवारों में दरारें पड़ गईं और छज्जा टूट कर गिर गया। सूचना मिलने पर पहुंचे फायरकर्मी स्टोर की दीवार तोड़कर अंदर घुसे। फिर कड़ी मशक्कत के बाद करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया। हादसे में करीब 15 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। हादसा रामपुर चौकी क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, खरमोरा के इंडस्ट्रियल एरिया में टीपी नगर निवासी कैलाश गुप्ता की प्रयाग स्टील फैक्ट्री है। देर रात कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान स्टोर में से धुआं निकलता दिखाई दिया। इससे पहले कि कर्मचारी समझ पाते, आग की लपटें निकलने लगीं। यह देखकर वहां भगदड़ की स्थिति मच गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।

इसके बाद नगर सेना की एक दमकल मौके पर पहुंच गई। फायरकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन अंदर कैमिकल रखे होने के चलते आग भड़कती चली गई। इस पर बालको से भी दो फायर ब्रिगेड बुलवाई गई। इसके बाद फायरकर्मी स्टोर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

  • whatsapp

Related news

Related news