क्या चुनाव में भाजपा की जीत पर यूपी में हुआ बुलडोजर डांस?

 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 4 राज्यों में जीत का भगवा परचम लहराया। अब सोशल मीडिया पर बुलडोजर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि बुलडोजर दो पहियों पर जंप हो रहा है।

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो यूपी का है। जहां भाजपा के जीत पर लोगों ने बुलडोजर डांस का प्रदर्शन किया। यूजर्स ने वीडियो शेयर कर लिखा- यूपी में बुलडोजर में खुशी की लहर, बुलडोजर बाबा जिंदाबाद।

एक यूजर ने लिखा- 4 राज्यों में बीजेपी आ रही है। यूपी में बुलडोजर का भयंकर तांडव। खुशी में नाचते बुलडोजर।

  • whatsapp

Related news

Related news