जिला जेल में आर्ट ऑफ लीविंग का, प्रिजन स्मार्ट प्रोग्राम आयोजित, बंदियों ने उठाया लाभ 

कोरबा। पूज्यनीय रविशंकर जी द्वारा निर्देशित प्रोग्राम के प्रशिक्षक श्री मेदनी मिश्रा एवं विपिन यादव द्वारा जिला जेल कोरबा में प्रिजन स्मार्ट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सात दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में जेल के बन्दियों शिविर के जरिए योग, प्राणायाम, ध्यान एवं *सुदर्शन क्रिया* के साथ सारगर्भित बातों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों ने तनाव मुक्त शांत मन, शारीरिक स्वस्थता और आपसी संबंधों में मधुरता का एहसास किया। साथ ही इस सुंदर क्रिया को अपने जीवन मे लगातार अभ्यास करते रहने का संकल्प लिया।
जिला जेल के संदर्शक रहे मौजूद
जिला जेल कोरबा में संदर्शक कमलेश गर्ग के मुख्यातिथ्य में सात दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स का समापन हुआ।बंदियों को अपने जीवन में अनुशासन पूर्ण और अच्छा जीवन जीने की प्रेरणा दी गई। इस आयोजन को लेकर बंदियों में काफी उत्साह देखने को मिला।
  • whatsapp

Related news

Related news