ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर बीच सड़क पर भगवा दुपट्टा ओढ़े महिला पढ़ने लगी नमाज, बोली- सपने में आए थे बाबा फरीद

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे (Gyanvapi Masjid Survey) से पहले प्रशासन पूरी तकर से अलर्ट मोड में था. वहीं शुक्रवार दिन होने के कारण मस्जिद पर नमाजियों की भी भीड़ काफी थी. इसी बीच भगवा दुपट्टा ओढ़े एक महिला सड़क पर ही नमाज पढ़ने बैठ गई. जिसको देखते ही पुलिस प्रशासन (Varanasi Police) हरकत में आ गया. भगवा दुपट्टा की वजह से पहले महिला को बाब विश्वनाथ (Kashi Vishwanath Temple) के दर्शन को आने वाली कोई श्रद्धालू समझा गया. लेकिन महिला ने बैरिकेडिंग के बाहर ही सड़क पर नमाज पढ़ना शुरू कर किया. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके सपने में बाबा फरीद आये थे और उन्होंने उसको ज्ञानवापी जाने को कहा था, इसीलिए वह यहां आई थी.

दरअसल वाराणसी के चौक पुलिस ने बताया कि दोपहर में काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने अचानक एक महिला सड़क पर नमाज पढ़ने लगी. जिसको देखकर महिला उप निरीक्षक और सिपाहियों ने उसे हिरासत में लेकर उसका बयान लिया. पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार लग रही है. पूछताछ में वह अपना पता कभी फरीदपुर तो कभी बरेली बताती रही. बाद में असली पहचान सामने आई. महिला की पहचान जैतपुरा की आयशा बीबी के रूप में हुई है. हाालंकि पुलिस उसके घरवालों से बात करने का प्रयास कर रही है.

वहीं पुलिस को उसके बैग में से मानसिक चिकित्सालय और कबीरचौरा अस्पताल में चल रहे इलाज के पर्चे मिले हैं. इसमें कुछ देवी देवताओं के चित्र भी मिले हैं. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसको सपने में बाबा फरीद आये थे और उन्होंने ज्ञानवापी जाने को कहा था, इसीलिए वह यहां आई थी और सड़क पर बैठी थी. पुलिस के अनुसार महिला मानसिक उलझन में दिख रही है.

  • whatsapp

Related news

Related news