तेलंगाना में ‘The Kashmir Files’ को लेकर बवाल, स्‍क्रीनिंग के दौरान लगे ‘पाकिस्‍तान ज‍िंदाबाद’ के नारे, VIDEO वायरल

तेलंगाना (Telangana) के आदिलाबाद जिले के नटराज थिएटर में हाल ही में र‍िलीज हुई बॉलीवुड फिल्‍म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को व‍िवाद हो गया है. दरअसल, जब फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग हो रही थी, तब ‘पाकिस्‍तान ज‍िंदाबाद’ (Pakistan Zindabad) का नारा लगाने के आरोप में दो लोगों को पीटा गया है. इस बात की सूचना स्‍थानीय पुलि‍स ने दी है. पुलि‍स ने बताया कि दोनों लोग स्पष्ट रूप से नशे में थे और उन्होंने कथित तौर पर ये नारे लगाए हैं. पुल‍िस जब थियेटर पहुंची, तब तक स्थिति सामान्य हो चुकी थी और पीटने वाले बदमाश वहां से भाग चुके थे.

बताया जा रहा है कि थिएटर में मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की फुटेज की जांच कर दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन दोनों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. घटना को लेकर आद‍िलाबाद के एसपी उदय कुमार रेड्डी ने कहा कि मामले की पुष्टि की जा रही है. अभी तक किसी की ओर से भी औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. ऐसा लग रहा है कि माहौल खराब करने के लिए जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना को लेकर एक वीडियो भी जारी हुआ है, जहां देखा जा सकता है कि हॉल के अंदर नारे लगाने की वजह से मारपीट हुई.

  • whatsapp

Related news

Related news