कोरबा : सड़क दुर्घटना के बाद की दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। बाइक सवार तीन युवक खड़ी ट्रक से जा भिड़े। बाइक की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाइक ट्रक के चेचिस में फस गया। तीनों युवक खून से लथ पथ सड़क के बीच बेसुद पड़े रहे। ये तस्वीर देखकर प्रत्यक्षदर्शी भी सन्न रह गए। आनन फानन में स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बालको में रहने वाले अजय कुमार, साधु राम और दीपक एक बाइक में सवार होकर शादी का निमंत्रण देने नकटीखार गए थे। कार्ड देकर तीनों बालको रिंग रोड से बालको लौट रहे थे। रिसदा चौक के समीप पहुंचे ही थे कि चालक का बाइक से नियंत्रण खो गया। सड़क के किनारे खड़ी ट्रक के पिछले हिस्से में बाइक जा टकराई। रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक ट्रक के चेचिस में फस गई। तीनों युवक ट्रक की ट्रॉली से जा टकराए। उनके सिर और सीने में गहरी चोटे आई है। खून से लथपथ तीनों दोस्त सड़क पर बेसुद पड़े रहे। इस हृदयवीदारक घटना को जिसने भी देखा उनका दिल दहल गया। घटना की सूचना मिलने पर बालको पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगो ने किया चक्काजाम
दुर्घटना से अक्रोशित स्थानीय लोगो ने घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया। बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए और बालको प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप है की बालको संयत्र से निकलने वाले ट्रको के चालक मनमानी करते हुए कही भी बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ी कर देते है। शिकायत करने के बाद बालको के अधिकारी कोई कार्रवाई नही करते। जिसके कारण आयदिन रिंगरोड पर हादसे हो रहे है।
बालको का डेंजर प्वाइंट ओल्ड रिसदा चौक
बालको रिंग रोड पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। दरअसल इस मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव अधिक है। 24 घंटे ट्रक की आवाजाही होती है। चालक खूनी रफ्तार से वाहन दौड़ाते है। जिससे हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। वही ट्रक चालक मनमानी करते हुए कही भी बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ी कर देते है। दिन के वक्त तो राहगीर किसी तरह बचकर निकल जाते है। मगर रात के अंधेरे में लोगो को अपनी जान हथेली पर रखकर चलना पड़ता है। दहशतजदा लोगो की तकलीफ की खबर जिम्मेदार अफसरों को है बावजूद इसके कोई कार्रवाई नही की जाती। यही वजह है की पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में हादसों का सिलसिला जारी है।