भारतीय वायु सेना ने कर्नाटक के नंदी हिल्स में मौजूद चट्टानी खाई ब्रह्म गिरी में फंसे एक ट्रैकर का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया है। 19 साल का ट्रैकर फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था, जहां वह चट्टानों में फंस गया, जिससे वह जख्मी हो गया। उसने अपने फोन से पुलिस से मदद मांगी। जब पुलिस मदद नहीं कर सकी तो वायु सेना की मदद ली गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वायुसेना ने अपना Mi17 हेलिकॉप्टर इस्तेमाल किया। पहाड़ी पर हेलिकॉप्टर की लैडिंग मुश्किल थी। लिहाजा, Mi17 के फ्लाइट गनर को ट्रैकर तक पहुंचाया गया। गनर ने ट्रैकर को हेलिकॉप्टर तक एयरलिफ्ट करने मदद की। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत स्थिर है।
पुलिस ने बताया, दिल्ली का रहने वाला ट्रैकर इंजीनियरिंग का छात्र है। वो बेंगलुरु में एक कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है। उसने ट्रैकिंग के लिए नंदी हिल्स को चुना था, लेकिन बैलेंस बिगड़ने से खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि जान बच गई। उसे 300 फीट नीचे बचा लिया गया।
हेलिकॉप्टर से सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसे देख लोग वायु सेना के साहस और समर्पण की तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले सेना ने केरल में भी ऐसा ही एक रेस्क्यू ऑपरेशन किया था। वहां पलक्कड़ पहाड़ी की दरार में एक युवक 45 घंटे तक फंसा रहा था। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में भारतीय सेना, नेवी और NDRF की टीम शामिल हुई थीं।