पेट्रोल पंप में लूटपाट का प्रया

दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोबरघोरा स्थित पेट्रोल पंप में आज दोपहर लूटपाट का प्रयास के मामले में घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह से घटनाक्रम की जानकारी ली एवं पेट्रोल पंप में मौजूद कर्मचारियों से भी आवश्यक पूछताछ की। एसपी ने इस मामले में जिले के थाना-चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की तलाश में हर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।साइबर सेल के द्वारा भी आरोपियों की तलाश में छानबीन की जा रही।

बता दें कि बाइक में सवार 2 युवक चेहरे में गमछा बांधकर पेट्रोल डलवाने आए थे। दोपहर करीब 2:25 बजे ये लोग 200 रुपये का पेट्रोल डलवाए और पेट्रोल डाल रहे सेल्समैन का बैग छीनने का कोशिश एक युवक के द्वारा इस दौरान की गई। बैग नहीं छीन पाने की स्थिति में दोनों बाइक से भागने लगे कि इन्हें पकड़ने की कोशिश की गई। पकड़ में आने से बचने के लिए एक युवक ने किसी फायरआर्म्स से फायर कर भय दिखाते हुए भाग गए। संयोगवश इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है। बताया गया कि दोनों बांकीमोगरा की ओर भागे हैं।

  • whatsapp

Related news

Related news