26 मार्च को हुए लैक्मे फैशन वीक में अन्नया पांडे, जाह्नवी कपूर और मीरा राजपूत रैंप पर नजर आईं। इसी दिन मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने भी रैम्प वॉक किया। वे फैशन डिजाइनर शिवान और नरेश की शो स्टॉपर रहीं। जैसे ही इस शो का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, हरनाज को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा।
ऐसा हरनाज के साथ पहली बार नहीं हुआ है। दिसंबर 2021 में जब वे मिस यूनिवर्स बनीं, तब उन्होंने बॉडी शेमिंग पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि पतले होने की वजह से लोग उनका मजाक उड़ाते थे, लेकिन उनकी मां ने बहुत सपोर्ट किया। यही वजह है कि हरनाज ने लैक्मे फैशन वीक में ट्रोल होने के बाद भी खुद को पॉजिटिव रखा। वे दूसरी महिलाओं को भी अपनी बॉडी से प्यार करने की सीख देती हैं।
बॉडी शेमिंग झेलने वाली हरनाज अकेली नहीं
हर दो-चार महीने में सेलिब्रेटी महिलाओं की बॉडी पर भद्दे कमेंट्स सोशल मीडिया पर किए जाते हैं। सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, भूमि पेडनेकर को भी बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है।
एक्टर इलियाना डिक्रूज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 12 साल की उम्र से लोग उनकी शरीर की बनावट का मजाक उड़ा रहे हैं। आज भी हर दिन सोशल मीडिया के माध्यम से दिन कम से कम 10 लोग उन्हें मैसेज कर उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर मजाक बनाते हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान करीना कपूर, नेहा धूपिया और समीरा रेड्डी जैसी तमाम अभिनेत्रियों को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा। लोगों ने न जाने इन्हें क्या-क्या बोला। फिर भी इन अभिनेत्रियों ने अपने आप को पॉजिटिव रखा और मां बनने के सुख को अच्छे से फील किया।
वहीं, आम लड़कियां जो रोजाना यह सुनती हैं कि मोटी हो, हाइट कम है, बॉडी का शेप खराब है तो रोने की जगह उन्हें अपनी आवाज जोर से उठानी होगी