पश्चिम बंगाल में (West BengalByPoll )आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. मतदान के दौरान आसनसोल लोकसभा (Asansol Loksabha) इलाके के बाराबनी इलाके में बीजेपी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) की गाड़ी पर हमला किया गया. गाड़ी को लाठियों से पीटा गया है. इसमें उनके सुऱक्षाकर्मी को चोट आई है. अग्निमित्रा पॉल ने टीएमसी समर्थकों पर लोगों को मतदान देने में बाधा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी. दूसरी ओर, इस घटना को लेकर चुनाव आयोग ने जिला चुनाव अधिकारी से एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की है. बता दें कि आसनसोल के 2,012 मतदान केंद्रों में से कुल 680 और बालीगंज के सभी 300 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
#WATCH | West Bengal: Violence breaks out in Asansol where bypoll voting to Lok Sabha seat is underway. Agnimitra Paul, who is BJP candidate for the seat alleges, "TMC people attacked us, hurled stones at our convoy. Police doing nothing… " pic.twitter.com/pdQGZWF57h
— ANI (@ANI) April 12, 2022