बच्चे दे रहे थे परीक्षा, तभी भड़की आग : प्रसाय हास्टल में आग से मची अफरा-तफरी, दस्तावेज और कंप्यूटर जलकर खाक…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुढ़ियारी के जनता कॉलोनी क्षेत्र में प्रयास हॉस्टल में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही हॉस्टल में मौजूद सैकड़ों बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। हॉस्टल परिसर में जिस वक्त आग लगी, उस वक्त परिसर में परीक्षा चल रह थी। हालांकि दमकल और स्थानीय पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रयास हॉस्टल के कंप्यूटर स्टोर रूम में आग लगी थी। जिससे दर्जनों कंप्यूटर सिस्टम जलकर खाक हो गए। साथ ही कई अहम दस्तावेजों के भी जलने की भी जानकारी मिली है। प्रयास हॉस्टल परिसर में आग की ऐसी घटना कई सवाल भी खड़े कर रही है कि आखिरकार किसकी लापरवाही से ऐसी घटना हुई। आग लगने की घटना महज इत्तफाक थी या फिर कोई साजिश, यह जांच का विषय है। गनीमत यह रही कि भीषण आग के बावजूद कोई जनहानि नही हुई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी आग पर काबू पाने पहुंच गए। लेकिन उस दौरान देखने को मिला कि हॉस्टल के बच्चों को प्रबंधन बाहर निकलने की अनुमति नहीं दे रहा था। प्रयास हॉस्टल के बच्चे बाहर मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाकर जैसे-तैसे पीने के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे थे। प्रयास हॉस्टल प्रबंधन के जिम्मेदार लोग मामले को दबाने के लिए स्थानीय पुलिस, मीडियाकर्मी और बच्चों के परिजनों को भी अंदर जाने से रोक रहे थे।

  • whatsapp

Related news

Related news