बड़ा हादसा, हवा में जोरदार टक्कर के बाद क्रैश हुए वायु सेना के दो विमान, तीन लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया (South Korea) में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां वायु सेना (Air Force) के दो केटी-1 ट्रेनर विमान प्रतिक्षण के दौरान बीच हवा में आपस में टकराने के बाद क्रैश (KT-1 Trainer Jets Crash) हो गए. घटना शुक्रवार को देश के दक्षिणी हिस्से में हुई है. एक अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में तीन पायलट की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है. अधिकारी ने कहा, विमान दोपहर 1:36 बजे सियोल से लगभग 300 किमी दक्षिण में साचेओन में एक चावल के खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि विमान हवा में एक दूसरे से टकराने के बाद क्रैश हुए हैं. 30 से अधिक अग्निशामकों और आपातकालीन प्रतिक्रिया बल को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है. इससे पहले इसी तरह की घटना नॉर्वे में हुई थी. यहां उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के युद्धाभ्यास के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिससे चार अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई. नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर और रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस अभ्यास का यूक्रेन युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है.

चार अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई थी

जोनास स्टोर ने ट्वीट कर कहा था कि शुक्रवार की रात हुई इस दुर्घटना में अमेरिका के चार सैनिकों की मौत हो गई. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन नॉर्वे की पुलिस ने उस इलाके में खराब मौसम की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘अमेरिका के यह सैनिक नाटो के एक संयुक्त युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रहे थे. हम मारे गए सैनिकों के परिवारों, सगे-संबंधियों और साथियों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं.’

  • whatsapp

Related news

Related news