बालको संयंत्र में हादसा, मजदूर की दर्दनाक मौत

सुरक्षा नियमो की अनदेखी बना मौत का कारण

कोरबा। एक बार फिर एक मजदूर बालको पावर प्लांट के अफसरों की लापरवाही की भेंट चढ़ गया। या यूं कहें कि संयंत्र में नियोजित कंपनी के अधिकारियों ने एक परिवार को उजाड़ दिया। 25 वर्षीय अगस्त राम साहू रोज की तरह थाइसन कंपनी के अंतर्गत फैक्ट्री में काम कर रहा था। बताया जा रहा है उसके पास सुरक्षा के कोई संसाधन नही था। असुरक्षित ढंग से काम करते वक्त मजदूर एनोड मशीन में फस गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद संयंत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने मजदूर के शव को संयंत्र से बाहर निकालकर जिला अस्पताल लाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

श्रमिक संगठन कर रहा आंदोलन की तैयारी

संयंत्र में हुए हादसे में मजदूर की मौत की घटना से श्रमिको में काफी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा सुरक्षा नियमो को ताक में रखकर मजदूरों से काम लिया जाता है। मजदूरों द्वारा विरोध करने पर कंपनी के अधिकारी उन्हें काम से निकलने की धमकी देते है। मजदूरों के शोषण के मामले को लेकर श्रमिक संगठनों द्वारा बालको के अफसरों से चर्चा भी की जाती रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस बात को हल्के में लेते है। बालकों के  अफसरों की लापरवाही के कारण एक बार फिर गरीब मजदूर को अपनी जान गवानी पड़ी। इस बात से नाराज श्रमिक संगठन अब आंदोलन की तैयारी में जुटा है।
  • whatsapp

Related news

Related news