बाल काटने के विवाद में यु‌वक की हत्या:आरोपी ने चाकू से किए कई वार, फिर खुद थाने में जाकर किया सरेंडर

अंबिकापुर में बाल काटने के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई है। आरोपी ने युवक पर चाकू से कई वार किए थे। जिससे वह खून से लथपथ हो गया था। आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद ही थाने में सरेंडर कर दिया है। मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है।

मुक्तिपारा में रहने वाला दीपक टोप्पो(23) शहर में घूम-घूम कर बाल काटता था। शनिवार रात को भी वह मुक्तिपारा में कहीं खड़ा था। इस बीच उसकी मुलाकात मोहल्ले में ही रहने वाले इमिलयानुस उर्फ बतरू से हो गई। यहीं पर इमिलयानुस और दीपक झगड़ा करने लगे थे। इसके बाद इमिलयानुस अपने घर गया और चाकू लेकर आया। फिर दीपक पर कई वार किए। जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया था।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
  • whatsapp

Related news

Related news