अप्रैल महीने के लिए थोक महंगाई (WPI for April) का डेटा सामने आ गया है. अप्रैल में थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) बढ़कर 15.08 फीसदी पर पहुंच गई जो 9 सालों का उच्चतम स्तर है. मार्च के महीने में थोक महंगाई 14.55 फीसदी रही थी. महंगाई दर में उछाल बाजार के अनुमान से बहुत ज्यादा है. पिछले महीने में कोर महंगाई मंथली आधार पर 10.9 फीसदी से बढ़कर 11 फीसदी पर पहुंच गई है. मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स के लिए महंगाई बढ़कर 10.85 फीसदी हो गई है. वेजिटेबल्स के लिए थोक महंगाई 19.88 फीसदी रही जो मार्च के महीने में 23.24 फीसदी थी. मंथली आधार पर इसमें गिरावट आई है. आलू की थोक महंगाई घटकर 19.84 फीसदी और प्याज की थोक महंगाई घटकर -4.02 फीसदी रही. मार्च के महीने में आलू की थोक महंगाई दर 24.62 फीसदी और प्याज की थोक महंगाई -9.33 फीसदी रही थी.