बस्तर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर जवान ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। एक के बाद एक नक्सलियों की गिरफ्तारी हो रही है। इतना ही नहीं नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर कई लोगों ने नक्सल संगठन को छोड़ दिया। ऐसे में नक्सल संगठन कमजोर हो गया। अब बौखलाहट में नक्सली प्राइवेट संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं और दहशत फैलाने की नाकाम साजिश कर रहे हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ के बीजापुर सीमा और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के सीमा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ हथियारबंद नक्सली निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर और जेसीबी को तोड़फोड़ के साथ आग के हवाले कर दिया। फिलहाल इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। गढ़चिरौली एसपी अंकित गोयल इस वीडियो की जांच करवाने की बात कह रहे हैं।