मोदी ने योगी को दिया सुशासन मंत्र:बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से शुरू होगा 2024 का चुनावी सफर; जानिए और किन मुद्दों पर हुई बात

यूपी के सीएम के तौर पर दूसरी पारी शुरू करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों पहली बार अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। योगी ने पीएम के सामने यूपी के विकास का एजेंडा रखा, तो मोदी ने सुशासन से जुड़े अहम सुझाव भी दिए। जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं पेजयल, ग्राम विकास आदि पर खास तौर पर फोकस करने को कहा। इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी तैयारियों के अलावा यूपी में सुशासन का मंत्र दिया। मोदी की मॉनिटरिंग और गाइडेंस में ही यूपी सरकार आगे काम करेगी और लोकसभा चुनाव पर फोकस रहेगा।

आइए बताते हैं यूपी को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी ने किन मुद्दों पर मंथन किया…

इन्वेस्टर मीट, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर फोकस

यूपी सरकार आने वाले दिनों में 75 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टर मीट करने जा रही है। पिछले कार्यकाल में इसके तहत 4.68 लाख करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल प्राप्त हुए।

दावा है कि तीन लाख करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।

उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में नए प्रोजेक्ट लाने के लिए अगले दो से तीन महीने के भीतर नए निवेश पर फोकस किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भी पीएम मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली को चित्रकूट से जोड़ने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है। इस पर 90 फीसदी काम हो चुका है।

यह यूपी का मेगा प्रोजेक्ट है, जिसका लोकार्पण पीएम मोदी के हाथों होने की संभावना है। 296 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे सात जिलों से होकर गुजरेगा और चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया होते हुए इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को जोड़ेगा।

  • whatsapp

Related news

Related news