रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर हमले की घोषणा के बाद UN में यूक्रेनी एंबेसडर सर्जी किस्लित्सिया भावुक हो गए और उन्होंने दुनिया से अपने देश को बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें बचा लीजिए, रूस हमारे इलाके को बर्बाद करने में लगा है। उन्होंने कहा कि यहां बैठकर शांति की बात कर रहे हैं, उधर रूस हमारे इलाके में सेना भेज रहा है।
एंबेसडर ने UN से कहा कि युद्ध रोकना इस हाउस की जिम्मेदारी है। किस्लित्सिया ने सभी देशों से अपील करते हुए कहा कि आप सब जो भी मुमकिन हो कोशिश कीजिए। इसके जवाब में रूसी एंबेसडर ने कहा कि रूस ने मिलिट्री ऑपरेशन की मंजूरी दी है, ना कि युद्ध की घोषणा की है।
फाइटर जेट पर रॉकेट से हमला, घरों में दुबके लोग
यूक्रेन के गृह मंत्री ने कहा कि राजधानी कीव में हमारे फाइटर जेट पर रॉकेट दागा गया है। आपात स्थिति को देखते हुए हमने सभी एयरपोर्ट खाली करा लिए हैं। वहीं, पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में लोग हमले के खतरे को देखते हुए घरों में कैद हो गए हैं। यूक्रेन ने कीव एयरपोर्ट से लोगों को बाहर निकाला है और पूरे देश में मार्शल लॉ लागू कर दी है।
अमेरिका ने बुलाई आर्म सर्विस की आपात बैठक
रूस के हमले के बाद अमेरिकन आर्म सर्विस की आपात बैठक बुलाई गई है। बैठक में यूक्रेन को हथियार और धन मुहैया कराने पर फैसला लिया जा सकता है। वहीं, अमेरिकी कांग्रेस ने मांग की है कि जो बाइडेन रूस पर और भी सख्त प्रतिबंध लगाएं।
UN की अपील- मानवता के लिए युद्ध रोके रूस
संयुक्त राष्ट्र संघ में बैठक के अंत में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने रूस से युद्ध रोकने की अपील की है। गुटेरस ने पुतिन से अपील करते हुए कहा कि मानवता के लिए यह हमला रोक दें। उधर, रूस के रक्षा मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन के शहरों पर हमला नहीं किया जाएगा और ना ही उनके किसी यात्री को इससे खतरा है।