सरकार के खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाने का आरोप, रायपुर के पत्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को रायपुर से एक पत्रकार व राजनीतिक व्यंगकार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि, पत्रकार अपने राजनीतिक लेखों के द्वारा सरकार की छवि बिगाड़ रहे हैं और झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता खिलावन निषाद की शिकायत के बाद पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है।

खिलावन निषाद की ओर से दी गई शिकायत में आरोप लगाया किया था कि, पत्रकार अपने राजनीतिक कॉलम ‘घुरवा के माटी’ के जरिए सरकार के खिलाफ झूठी अफवाहें फैला रहे हैं और कांग्रेस पदाधिकारियों व मंत्रियों के बीच मतभेद पैदा कर रहे हैं। इससे सरकार की छवि खराब हो रही है।

पुलिस ने पत्रकार को गिरफ्तार कर उन पर तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि, आरोप है कि पत्रकार अपने राजनीतिक कॉलम के जरिए सरकार के बारे में गलत सूचनाएं प्रकाशित कर रहे हैं। इसके अलावा शिकायत में उन पर दक्षिणपंथी होने का भी आरोप लगाया गया है।

  • whatsapp

Related news

Related news