सिविल इंजीनियर ने लगाई फांसी:प्राईवेट कंपनी में करता था काम; सुसाइड नोट में लिखा-खुद की परेशानी से दे रहा हूं जान

दुर्ग जिले में एक सिविल इंजीनियर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में उसने खुद की परेशानी से खुदकुशी करने की बात लिखी है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

उतई पुलिस के मुताबिक उसने मृतक शशि कुमार पटले (28) चौहान टाउन भिलाई का रहने वाला है। उसने बीई की पढ़ाई की थी। वह अपने मामा के लड़के के साथ रहता था। वह जलावर्धन योजना की ठेका कंपनी एफएसटीपी नामक प्राइवेट कंपनी में फील्ड सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत था। उसकी कंपनी का ऑफिस दुर्ग जिला अंतर्गत ग्राम पतोरा में है। गुरुवार 24 मार्च की दोपहर को शशि ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। अपने सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह आत्महत्या स्वयं की परेशानी के चलते कर रहा है। उसने यह भी लिखा है कि उसकी मौत के बाद किसी को भी परेशान ना किया जाए।

दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव

उतई थाने से पहुंचे जांच अधिकारी केएल गौर ने बताया कि सूचना मिलने पर वह चौहान टाउन पहुंचे थे। उन्होंने पाया कि जिस कमरे में शशि रहता है उसका दरवाजा अंदर से बंद है। उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा कि उसका शव फांसी पर लटक रहा है। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने दरवाजा को तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • whatsapp

Related news

Related news