कार सेवकों का किया गया सम्मान

प्रभात सिदार शक्ति। शक्ति स्टेशन रोड स्थित विद्युत कार्यालय के पास स्थित राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राम मंदिर आंदोलन के कार सेवकों का नगर पालिका परिषद सक्ती द्वारा शाल श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया गया।

आज राम लला महोत्सव के पलों में प्रातः हवन का आयोजन किया गया पश्चात भव्य आरती की गई।

तदपश्चात कराओके आर्केस्टा के द्वारा भजन संगीत का आयोजन रख गया जिसके फनकारों ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया तथा वातावरण को राममय बना दिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर नगर के कार सेवक अधिवक्ता नारायण शर्मा, चितरंजय सिंह पटेल, कृष्णकूमार देवांगन, लक्ष्मी सोनी, दीपक गुप्ता, मलखे सोनी के साथ स्व पुष्पेंद्र बहादुर सिंह की सुपुत्री सिद्धेश्वरी सिंह तथा स्व जगदीश सराफ के सुपुत्र राजेश सराफ को शाल श्रीफल देकर राम अवतार अग्रवाल, रामनरेश यादव, धनंजय नामदेव पार्षद के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह, इब्राहिम आदि के द्वारा अभिनंदन किया गया।

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ नगरपालिका परिषद सक्ती के द्वारा महती योगदान दिया गया। विदित हो कि नाका चौक सक्ती में विद्युत कार्यालय परिसर में भव्य हनुमान मंदिर स्थापित है जहां श्रद्धालुओं के द्वारा सुबह शाम पूजन आरती किया जाता है जहां आज नगर पालिका परिषद सक्ती के द्वारा राम लला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया गया।

  • whatsapp

Related news

Related news