प्रभात सिदार। शक्ति. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ब्रह्माकुमारी की बहनों की उपस्थिति स्वागतेय… अधिवक्ता चितरंजय पटेल
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज, सक्ती में राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री राम भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विजय पटेल के मधु कंठ से एक से बढ़कर राम भजन सुन कर सभी मनमुग्ध हो गए और तालियों की सेवा के साथ भजन का भरपूर आनंद लिया।
इन पलों में ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा श्रीराम की बालरूप की भव्य झांकी बनाई गई तो वहीं केंद्र संचालिका बी के तुलसी बहन ने बताया कि हमारे मुख्यालय माउंट आबू से अयोध्या धाम ब्रह्माकुमारी बहनें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने पहुंची है और इसी तारतम्य में आज हम भी राम लला का उत्सव सक्ती सेंटर में मनाते हुए प्रफुल्लित हैं।
इस अवसर पर उपस्थित उच्च न्यायालय अधिवक्ता एवम मंदिर आंदोलन में शामिल कर सेवक चितरंजय पटेल ने बताया कि ५०० वर्षों के संघर्ष के बाद सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद अयोध्या धाम में आज बहु प्रतीक्षित भव्य श्री राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति को गर्भ गृह में स्थापित कर आज प्राण प्रतिष्ठित किया गया है जिसमें हर स्थान धार्मिक एवम अध्यात्मिक संस्थानों से धर्म गुरु एवम् प्रतिनिधि इस अविस्मरणीय पल के साक्षी के रुप में हाजिर है जिसमें ब्रह्माकुमारी बहनों की गरिमामय उपस्थिति स्वागतेय है।
आज ब्रह्माकुमारी सेंटर में राम लला उत्सव के पलों में बी के मधु, शकुंतला, कांति आदि बहनों के साथ राजेश , नरेश, ईश्वर आदि भाइयों की सक्रिय सहभागिता रही।