प्रभात सिदार शक्ति
कथा में नारीशक्ति की मौजूदगी शक्ति नगर की शक्ति को बयां कर रही है… श्री कृष्णम वंदे महाराज
व्यास पीठ ज्ञान अमृत रस का अविरल प्रवाह मंत्रमुग्ध कर रहा है …आचार्य मनोज शर्मा जी
व्यास पीठ पर पुत्र को पाकर और उसकी कथा श्रवण कर गद गद हूं … चितरंजन तिवारी
सक्ती, श्री शिव महापुराण कथा के पंचम दिवस पर व्यास पीठ से आचार्य श्री दिव्य आनंद तिवारी ने भगवान शिव परिवार की कथा में कार्तिकेय एवम गणेश जी के बारे दृष्टांत के माध्यम से बताया कि बल से बुद्धि बड़ी होती है और बुद्धि के देवता श्री गणेश हैं
इन पलों में आचार्य के श्रीमुख से भगवान भोले नाथ की कथा को सरस व सरल ढंग से सुनकर लोगों के अपार समूह ने आत्मसात किया।
गौरव का विषय है कि अंचल का होनहार सपूत आज भव्य संगीतमय शिव महापुराण की कथा का समाज हित में वाचन कर रहे हैं जबकि वर्तमान में कथा के नाम पर सिर्फ व्यवसाय का दौर है।
आज की कथा में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार से अधिवक्ता चितरंजय पटेल, पुजारी ओम वैष्णव, कोंडके मौर्य, अनिल तंबोली, वीरेंद्र देवांगन, सोनू देवांगन, महेंद्र गबेल, अरविंद देवांगन आदि ने कथा श्रवण कर व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भगवान भोलेनाथ को इक्यावन दीपों की महाआरती अर्पित कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।
सक्ती नगर के मां शीतला स्व सहायता समूह के सद प्रयास से पुरानी धर्मशाला के सामने महामाया मंदिर मार्ग में आयोजित शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में नित प्रतिदिन अपरान्ह दो बजे से सात बजे भव्य झांकियां निकाली जा रही है तथा आचार्य दिव्य आनद तिवारी के श्रीमुख से संगीतमय अमृत शिव महापुराण कथा का लोग बड़ी संख्या में रसपान कर रहे हैं ।
आज कथा मंच से कृष्णम वंदे महाराज, आचार्य मनोज शर्मा, चितरंजन तिवारी, हरनारायण पांडे ने भी श्रीताओं को संबोधित करते हुए आशीर्वाद प्रदान कर मंगल कामनाएं व्यक्त किया तथा कथा पंडाल में नारी शक्तियों की विशाल उपस्थिति को देखकारवकाह कि कथा पंडाल में में नारीशक्ति की मौजूदगी शक्ति नगर की शक्ति को बयां कर रही है तो वहीं पाठ पूजन आचार्य वेद प्रकाश तिवारी एवम् आनंद दुबे संपन्न करा रहे हैं ।