कोरबा – IIN28। चार साल के मासूम की निर्मम हत्या के मामले को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही सुलझा लिया है। खोजी कुत्ता बाघा की मदद से देर रात ही आरोपी को पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है की पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिक ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की तस्दीक में जुटी है।
मानिकपुर चौकी इलाके के कुआभट्ठा के समीप देर रात चार साल के मासूम की खून से लथपथ लाश मिली थी। मृतक की शिनाखती मुड़ापार निवासी अंशु सारथी के रूप में की गई। बच्चे की लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम भी रात में ही मौके पर पहुंच गई। इस दौरान खोजी कुत्ते बाघा ने मासूम अंशु के कपड़े का गंध लेकर सीधे बस्ती की ओर भागा और एक घर में दाखिल हो गया। इस दौरान घर में मौजूद 11 साल के बच्चे को देखकर भौंकने लगा। जैसे ही पुलिस ने ढील छोड़ा। बाघा ने नाबालिक पर झपट्टा मार दिया। पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है।
सुबह से लापता था अंशु
बताया जा रहा है कि अंशु सारथी गुरुवार की सुबह से लापता था। देर शाम तक अंशु तो घर नहीं लौटा। उसके मौत की खबर आई। ये खबर घरवालों के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं था। अपने जिगर के टुकड़े का क्षत विक्षत शव देखकर पिता बेसुद हो गए। मां और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मासूम की हत्या का मामला बेहद संवेदनशील था। ऐसे में पुलिस ने कोई चूक नहीं की। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ फौरन मौके पर पहुंच और चंद घंटों में ही आरोपी को धर दबोचा।
दिल दहला देने वाली घटना
मासूम की हत्या की खबर ने पूरे शहर को झकझोड़कर रख दिया है। अभी की जेहन में यही चल रहा है कि आखिर मासूम अंशु ने किसी का क्या बिगाड़ा था। घर का चिराग बुझ गया। इस घटना से सारथी परिवार के तमाम सपने टूट गए जो उन्होंने अंशु के लिए देखे थे। बहरहाल पुलिस ने जिस तरह चंद घंटों में ही इस कत्ल की गुत्थी को सुलझाया है वह काबिले तारीफ है। पुलिस तत्परता की वजह से आरोपी तो सलाखों के पीछे पहुंच गया मगर अंशु का परिवार पूरी तरह टूट गया है।