कोरबा। कोयले के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए हरदीबाजार पुलिस ने मुहिम छेड़ दिया है। एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई की जा रही है। टीआई अभय सिंह बैस के नेतृत्व ने पुलिस ने देर रात कोयला के अवैध डिपो में रेड मार कर एक ट्रैक्टर समेत लाखो का कोयला जब्त किया है। प्रकरण को खनिज विभाग को सौप दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से कोल माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश के बाद जिले में कोयला और रेत तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन और पुलिस जब से एक्शन मूड में आई है। माफियाओं की नींद उड़ी हुई है। एसपी भोजराम पटेल के आदेश पर हरदीबाजार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि दीपका खदान से बड़ी तादात में कोयला चोरी कर आमगांव और मलगांव के समीप डंप किया जा रहा है। मुखबीर से सूचना मिली कि बीती रात अवैध डिपो में रखे कोयले का परिवहन किया जाएगा। इसकी सूचना मिलने पर हरदीबाजार उपथाना प्रभारी अभय सिंह बैस के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर रात आमगांव के समीप स्थित अवैध कोल डिपो पर छापामार कार्रवाई की। इसकी भनक लगने पर कोल तस्कर तो मौके से फरार हो गए लेकिन मौके पर बड़ी तादात में कोयले का स्टॉक मिला है। पुलिस ने एक ट्रेक्टर को जब्त किया है। पुलिस ने मामले की खनिज विभाग के अफसरों को दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से कोल माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
हर दूसरे दिन होती थी 100 टन कोयले की तस्करी
मलगांव और आमगांव दीपका खदान के मुहाने पर बसे है। इस रास्ते से खदान में घुसना और कोयला निकलने में काफी आसानी होती है। रात के अंधेरे स्थानीय लोगो की मदद से बड़ी तादात में कोयला निकालकर बाहर डंप किया जाता था। हर दूसरी रात को ट्रेक्टर और टेलर के जरिये कोयले का परिवहन कर दिया जाता था। पुलिस के मुताबिक मौके पर करीब 50 टन कोयला बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ये स्टॉक केवल एक दिन का ही है।
कोल तस्करों पर आगे भी होगी कार्रवाई- अभय सिंह- हरदीबाजार टीआई अभय सिंह बैस ने साफ कहा कि इलाके में कोयला माफियाओं को नही बख्शा जाएगा। क्षेत्र में सक्रिय कोयला चोर और तस्कर पुलिस की हिट लिस्ट में है। पुलिस ने ऐसे आपराधिक लोगो का खाका तैयार कर लिया है। एसपी भोजराम पटेल के आदेश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आमगांव के अवैध डिपो पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में कोयले का स्टॉक जब्त किया गया है।