कोरबा की बेटी कुसुम का कातिल गिरफ्तार

आरोपी के ममेरे भाई तबरेज खान भागने में की थी मदद

कोरबा ब्रेकिंग। कोरबा की बेटी नील कुसुम हत्याकांड पुलिस को सफलता मिल गई है। पुलिस ने हत्यारे शाहबाज खान और उसके भाई तवरेज खान को गिरफ्तार कर लिया है। शाहबाज खान ने पेचकश से गोदकर कुसुम की निर्मम हत्या कर दी थी। कोरबा एसपी संतोष सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी शाहबाज खान गुजरात से फ्लाइट के जरिए कोरबा आया था। 1 दिन पहले कोरबा के होटल शालीन में ठहरा था और सुबह कुसुम के घर में घुसा। पहले उससे शारीरिक संबंध बनाया, उसके बाद पेचकश से गोदकर हत्या कर फरार हो गया। इस सनसनीखेज घटना के बाद कोरबा पुलिस भी सक्रिय हो गई। कोरबा एसपी संतोष सिंह ने पुलिस की 4 स्पेशल टीम गठित की और आरोपी के संभावित ठिकाने पर दबिश देने के लिए रवाना किया।  पुलिस ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। तब पता चला कि आरोपी शाहबाज खान कोरबा टीपी नगर से टैक्सी के जरिए कटघोरा पहुंचा। वहां से बस के जरिए अंबिकापुर और उसके बाद अहमदाबाद पहुंच गया।आरोपी शाहबाज खान ने भागने का तमाम प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसके बैंक डिटेल के आधार पर तस्दीक की और आखिरकार राजनंदगांव में आरोपी शाहबाज खान पुलिस के हत्थे चढ़ गया इस मामले में पुलिस ने आरोपी शाहबाज खान के साथ ही उसके भाई तबरेज खान को भी गिरफ्तार किया है।

  • whatsapp

Related news

Related news