इंदौर, मध्य प्रदेश के इंदौर से 125 किमी दूर निमाड़ में आज (वीरवार) सुबह 4 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलाजी ये मिली जानकारी के अनुसार ये भूकंप इंदौर से 125 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में था, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है। जिस समय भूकंप आया उस समय अधिकतर लोग अपने घरों में सो रहे थे। लेकिन धरती क दहलते ही लोगों की नींद खुल गई और दहशत के कारण कुछ लोग घरों के बाहर निकल आये।
जिला प्रशासन का कहना है कि भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कच्छ ‘‘अत्याधिक उच्च जोखिम’’ वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और वहां नियमित रूप से कम तीव्रता के भूकंप के झटके अक्सर महसूस किए जाते हैं। इस जिले में जनवरी 2001 में 6.9 की तीव्रता का भीषण भूकंप आया था जिससे जानमाल का काफी नुकसान हुआ था। इस भूकंप से बहुत से लोग बेघर हो गए थे। कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन गनीमत रही कि यहां किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।