यूक्रेन की राजधानी कीव से महज 27 किमी दूर रूसी सेना, 64 किमी लंबे काफिले में टैंक और गाड़ियां शामिल

रूस और यूक्रेन के बीच जंग छठवें दिन भी जारी है। रूसी फौज लगातार यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ रही हैं। इसी बीच अमेरिकी सैटेलाइट इमेजिंग कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजी की तरफ से जारी PHOTOS से पता चला है कि सोमवार को रूस की सेना राजधानी कीव से लगभग 27km दूर एंटोनोव हवाई अड्डे के पास तक पहुंच चुकी थी।

सैटेलाइट इमेज में दिखे टैंक और मिलिट्री ट्रक
मैक्सार टेक्नोलॉजी के जारी किए गए फोटो में रूसी सेना का काफिला 40 मील यानी 64 किमी लंबा बताया गया है। इस काफिले में टैंक और बख्तरबंद ट्रक और मिलिट्री गाड़ियां शामिल हैं। रूस के इस कॉनवाय को देखकर लगता है कि वह यूक्रेनी शहरों को पूरी तरह घेरने की तैयारी में है। सैटेलाइट तस्वीरों में रूसी सेना का मूवमेंट देखने से पहले इस जंग पर आप यहां अपनी राय दे सकते हैं:

  • whatsapp

Related news

Related news