केरल के कोझिकोड में मॉडल और एक्ट्रेस शहाना (Shahana)अपने घर में मृत पाई गईं. शुक्रवार को 20 साल की एक्ट्रेस शहाना (Actress Shahana Passes Away) का शव घर की खिड़की की रेलिंग से लटका मिला. इस घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची. ऐसे में शहाना के हसबेंड सजद को पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि मौत से एक रात पहले ही साउथ एक्ट्रेस का जन्मदिन था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जन्मदिन वाले दिन की एक्ट्रेस की मौत हुई है. खबरों के मुताबिक शहाना के घरवालों ने उनकी इस मौत को हत्या के होने का शक जाहिर किया है.
शहाना की मौत पर उनकी मां और रिश्तेदार सदमें में हैं, उनका कहना है कि शहाना आत्महत्या नहीं कर सकती है. ऐसे में शहाना के पति पर हत्या का आरोप लगाया गया है. शहाना की मां ने अपने बयान में कहा है- ‘मेरी बेटी अपने पति को लेकर परेशान थी, वह अकसर उससे मारपीट करता था. वह अपने घर के हालात बताती थी. उसके साथ घरेलू हिंसा होती थी. वह उसे बहुत मारता था.’
उन्होंने आगे कहा- मैं मान ही नहीं सकती कि उसने सुसाइड किया हो. आज ही उसका जन्मदिन था, वह काफी खुश थी. उसने कहा था मैं आऊंगी. सजद ने उसे धमकाया था कि अकह वह उसे पैसे नहीं देगी तो वो उसको मार डालेगा. ‘
मनोरमा चैनल संग बातचीत में शहाना की मां ने बताया कि ‘मेरी बेटी ने अपना 20वां जन्मदिन मनाने का प्लान बनाया था. हमें भी बुलाया था, वह अपने बर्थडे को लेकर काफी उत्साहित थी. हमारी तो उसके जन्मदिन को लेकर प्लानिंग चल रही थी. वहीं गुरुवार को हमारी उससे बातचीत भी हुई थी.’
शहाना की मौत की खबर के बाद से उनके करीबी लोग और फैंस एक्ट्रेस की मौत से शॉक में हैं. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट सामने आ रहे हैं जिसमें कुछ दोस्त उनसे उनकी आखिरी बातचीत का जिक्र करते दिख रहे हैं तो कुछ चैट के स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे हैं. इंस्टा पर एक पोस्ट है जिसमें शहाना की एक दोस्त ने अपनी और एक्ट्रेस की व्हाटसऐप चैट शेयर की है, जिसमें वह बिलकुल भी तनाव में नजर नहीं आ रही हैं.इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- ‘शब्द दुख को बयां नहीं कर सकते. मैं इस वक्त क्या फील कर कर रही हूं बता नहीं पा रही हूं.’