कोरबा – IIN28। दीपका पुलिस ने सिरकी गांव के समीप छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में कोयला जब्त किया है। खदान से चोरी कर कोयले को गांव के पास स्टॉक कर रखा गया था। इससे पहले की माफियाओं द्वारा कोयले का उठाव कर परिवहन किया जाता पुलिस ने दबिश देकर चोरी के कोयले को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
दीपका थाना इलाके में सक्रिय कोयला और डीजल चोर पुलिस की रडार में है। स्थानीय और बाहर से आकर खदानों में चोरी की घटना को अंजाम देने वालो नहीं बक्शा जायेगा। कोयला चोरी रोकने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरो द्वारा खदान से कोयला चोरी कर सिरकी गांव के समीप डंप किया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए दीपका थाना प्रभारी अविंनाश सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी। इस दौरान वहा कोई आरोपी तो नहीं मिला, लेकिन करीब 40 टन कोयला बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि कोयला तस्कर रात के अंधेरे में कोयले का परिवहन करने को फिरांक में थे। मगर दीपका पुलिस तत्परता ने माफियाओं के मंसूबो पर पानी फेर दिया। बरामद किए गए कोयले की कीमत करीब 90 हजार बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस जब्त कोयले को माइनिंग विभाग के सुपुर्द करने की कार्रवाई कर रही है।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
कोयला और डीजल चोरी के मामले में दीपका पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। कुछ माह पूर्व खदान में डीजल चोरी के मकशद से घुसे चोरो ने विरोध करने पर एक कर्मचारी से मारपीट कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मार्च के महीने में करीब 120 टन कोयला जब्त कर माइनिंग के हवाले किया है और अब सिरकी गांव से 90 हजार रुपए का कोयला जब्त किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से चोरो में हड़कंप मचा गया है। थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने कहा है की इलाके में किसी तरह का अपराध करने वाले बदमाशो को नहीं बक्शा जायेगा। डीजल, कोयला, कबाड़ की चोरी रोकने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है।